पीटीआई, जुलाई 28 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मृतकों के लिए मुफ्त शव वाहन सेवा शुरू की। मुख्यमंत्री यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास से शव वाहनों को हरी झंडी दिखाई। सीएम ने बताया कि राज्य भर में कुल 148 शव वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें प्रत्येक जिला अस्पताल में दो शव वाहन होंगे और जहाँ भी मेडिकल कॉलेज हैं, वहाँ दो अतिरिक्त शव वाहन उपलब्ध कराए जाएँगे। इन शव वाहनों को उपलब्ध कराने का उद्देश्य गरीब और बिना संसाधन वाले व्यक्तियों को सरकारी अस्पतालों से उनके घरों तक शव ले जाने के लिए निःशुल्क शव वाहन सेवा प्रदान करना है। यादव ने कहा, हमने कई तरह की जनहितैषी, जनकल्याणकारी और संवेदनशील योजनाएं लागू की हैं। आज हम ऐसी ही एक संवेदनशील योजना लागू कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली में तेज रफ्तार DTCबस...