बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। कोतवाली असन्द्रा क्षेत्र के पूरे लच्छी, मजरा डिगसरी गांव में साइकिल बनवाने के विवाद में 18 दिसंबर की शाम दो पक्ष में मारपीट हो गई। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे लच्छी मजरा डिगसरी गांव निवासी पीड़ित अनुज यादव पुत्र श्रीपाल यादव की तहरीर पर पुलिस ने जयहिन्द पुत्र राजबक्श यादव, रवि पुत्र जयहिन्द तथा उनके 5-6 अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बच्चों द्वारा साइकिल चलाने के दौरान साइकिल खराब होने को लेकर पहले कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष कथित तौर पर शाम करीब छह बजे पीड़ित के दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। आरोप है कि आरोपी पक्ष पीड़ित के जीने तक चढ़ आया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमक...