बक्सर, अगस्त 11 -- युवा के लिए ----- उल्लास कबड्डी प्रतियोगिता में सदर प्रखंड का रहा खूब दबदबा शारीरिक शिक्षा ने मेडल व पदक प्रदान कर सम्मानित फोटो संख्या-24, कैप्सन- सोमवार को एमपी हाईस्कूल में आयोजित जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में मेडल दिखाती विजयी छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन एमपी हाई स्कूल के खेल मैदान में हो रहा है। खेल के दूसरे दिन सर्वप्रथम साइकिलिंग (बालक एवं बालिका) का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर-14 व 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में इटाढ़ी गुमटी से हुकहां तक (3 किलोमीटर) हुआ। वहीं बालक वर्ग में इटाढ़ी गुमटी से पुलिस लाइन तक (5 किलोमीटर) हुआ। प्रतिभागियों को डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह नें हरी झंडी दिखा रवाना किया। मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक ...