आरा, दिसम्बर 28 -- -आज सब जूनियर वर्ग का फाइनल उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच होगा आरा, निज प्रतिनिधि। साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान और ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन की ओर से स्थानीय हवाई अड्डा मैदान पर आयोजित 46वीं सीनियर, 44वीं जूनियर, 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय साईकिल पोलो प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई रोमांचक मैच हुए। सब जूनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को शून्य के मुकाबले 08 गोल से, छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को शून्य के मुकाबले 07 गोल से, जबकि केरला ने मध्य प्रदेश को एक गोल के मुकाबले 05 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही जूनियर वर्ग के शेष बचे क्वार्टर फाइनल में बिहार को उत्तर प्रदेश से शिकस्त खाने के बाद सेमीफाइनल का सफर थम गया। वहीं तेलंगाना की टीम मध्य प्रदेश से हार कर प्रतियोगि...