बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- साइकिल पे संडे टीम का सरमेरा में हुआ भव्य स्वागत युवाओं ने लोगों का दिया पर्यावरण संरक्षण व स्वस्थ रहने का संदेश 567वां रविवार को युवाओं ने राजगीर की यात्रा फोटो : साइकिल संडे : सरमेरा में साइकिल पे संडे की टीम के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार व अन्य युवा सदस्य। सरमेरा, निज संवाददाता। जन-जन तक पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधियों से जुड़े रहने का संदेश देने के लिए साइकिल पे संडे टीम सरमेरा पहुंची। वहां लोगों ने टीम के प्रतिनिधियों व युवाओं का स्वागत किया। साइकिल से युवा राजगीर की ओर रवाना हुए। राजगीर पहुंच पर्यटक नगरी का भ्रमण किया। टीम के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि यह 567वां रविवार है। इस रविवार को हम युवाओं ने राजगीर की यात्रा की। साइकिल पे संडे टीम शैक्षणिक यात्रा के तहत सरमेरा बाजार में नुक्...