लखीसराय, फरवरी 4 -- बड़हिया,एक संवाददाता नगर स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को साइकिल पे संडे टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि साइकिल को सम्मान और पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर आयोजित किये जा रहे साइकिल पे संडे कार्यक्रम के तहत अनहद यात्रा 5.0 की शुरुआत सोमवार 3 फरवरी से शुरू की गई। लगभग 400 किलोमीटर की यह यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से शुरू होकर बंगाल स्थित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांतिनिकेतन तक जाएगी। बेगूसराय की चर्चित संस्था आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के तत्वावधान में साइकिल पे संडे टीम के द्वारा यह पांचवीं अनहद यात्रा है। जिसमें 25 सदस्य साइकिल के साथ शामिल हैं। पांच दिनों में 400 किलोमीटर की यात्रा को पूरा कर लिए जाने के लक्ष्य के साथ बढ़ रहे इस दल का उद्देश्य साइकिल को सम्मान, पर्यावरण संरक्षण और ...