मिर्जापुर, अप्रैल 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के सत्र 2023-24 के ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत सेवा भावना से प्रेरित होकर सोमवार को लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब मिर्जापुर, रोटरी क्लब गौरव, रोटरी क्लब विंध्याचल एवं रोटरी क्लब एलीट के सयुंक्त तत्वावधान में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। स्कूल जाने वाली जरूरतमंद बालिकाएं साइकिल पाने के बाद चहक उठीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्र 2023-24 में डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल ने रोटरी के अधिष्ठाता पॉल हैरिस के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को विद्यालय से घर आने-जाने में सुविधा होगी। समय का बचत होगा जिससे वह और अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगी। समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना सदैव ही रोटरी की प्राथमिकता रही है। रो...