कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- मंझनपुर। जिले के चौकीदार अब साइकिल पर साफा बांधकर घूमेंगे। चौकीदारों पर गांव की आंतरिक सुरक्षा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए एसपी ने सोमवार को 107 ग्राम प्रहरियों को साइकिल व साफा देकर सम्मानित भी किया। इससे ग्राम प्रहरी खासा उत्साहित रहे। ग्राम प्रहरियों को साइकिल व साफ देकर सम्मानित करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि ग्राम प्रहरी ही गांव की पहली सुरक्षा की कड़ी है। इनकी सजगता से छोटी सूचना भी बनती है बड़े अपराध रोकने का आधार बनती है। ग्राम पहरियों की वजह से पुलिस को तमाम ऐसी सूचनाएं मिलती हैं, जिससे गांव की आंतरिक सुरक्षा को समय रहते मजबूत कर लिया जाता है। कहा कि हमारे ग्राम प्रहरी पुलिस के महत्वपूर्ण अंग हैं। यह गांव के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़े होते हैं। गांव की सुरक्षा की भी ...