प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुम्भ नगर, प्रमुख संवाददाता। संगम स्नान करने के लिए आस्था में सराबोर लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन 20 किमी तक पैदल चलकर महाकुम्भ नगर पहुंच रहे हैं। शहर से संगम जाने वाली हर सड़क पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं से पटी है। संगम स्नान करने के लिए देश-विदेश से आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं में गुजरात के अरावली से एक श्रद्धालु 1250 किमी साइकिल चलाकर महाकुम्भ नगर पहुंचे। अरावली से कज्जन 19 जनवरी को साइकिल पर महाकुम्भ नगर के लिए रवाना हुए और 28 जनवरी को यहां पहुंचे। सुबह संगम स्नान किया और पूजा की। पूजा के बाद कज्जन ने अपनी साइकिल दान कर दी। इसके बाद कज्जन अपने रिश्तेदारों को लेने के लिए सिविल लाइंस आए। सिविल लाइंस से रिश्तेदारों को लेकर फिर पैदल महाकुम्भ नगर गए। अब कज्जन मौनी अमावस्या के दिन संगम स्नान कर अपने घर वापस जाएंगे। कज्जन ...