बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- साइकिल पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य के लिए अहम फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज संदेश के साथ डाक कर्मियों ने निकाली सइकिल रैली डाक विभाग ने शहर में संडे ऑन साइकिल रैली निकाल फिटनेस का दिया संदेश फोटो : पोस्ट ऑफिस रैली : बिहारशरीफ प्रधान डाकघर परिसर में रविवार को 'संडे ऑन साइकिल रैली में शामिल नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। प्रधान डाकघर परिसर में फिट इंडिया मिशन के तहत रविवार को 'संडे ऑन साइकिल रैली निकाली गयी। इसमें नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स बताए। डाक अधीक्षक ने बताया कि साइकिल पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य दोनों के लिए काफी अहम हैं। हमें सप्ताह में कम से कम आधा घंटा साइकिल अवश्य चलाना चाहिए। इससे हम सेहतमंद बने रहेंगे। उन्होंने साइकिल रैली...