मुंगेर, जुलाई 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के बाटा चौक के समीप स्थित साइकिल पट्टी गली के मुंह पर ठेला पर फल व सब्जी बेचने वालों के अतिक्रमण से स्थानीय दुकानदार परेशान हैं। गली के मुंह पर ठेला वालों का अतिक्रमण के कारण उस गली में ग्राहक प्रवेश नहीं कर पाते हैं। दुकानदारों द्वारा ठेला वालों को गली के मुंह पर ठेला लगाने से मना करने पर ठेला चालक दुकानदार से झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं। नगर निगम की ओर से जब अतिक्रमण हटाओ अभियान निकाला जाता है तब मुख्य सड़क पर ठेला लगाने वाले भी साइकिल पट्टी में ठेला लेकर घुस जाते है। जिस कारण उस गली के दुकानदारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों द्वारा ठेला चालक को गली के मुंह पर या गली में ठेला लगाने से मना करने पर गाली गलौज व मारपीट की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय दुकानदारों ने नगर न...