बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- साइकिल दुकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के स्थानीय थाना के पास टुनटुन यादव की साइकिल दुकान में आग लग गयी। हजारों रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी। रोज की तरह दुकानदार दुकान बन्द कर अपना गांव सिझौडी चला गया था। इसी दौरान बिजली की शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देख गश्ती दल की पुलिस ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। उसके बाद पुलिस ने दुकानदार को बुलाया और दुकान को खुलवाकर आग पर काबू पाया गया। दुकानदार का कहना है कि करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...