गोंडा, अप्रैल 26 -- गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र के धनई पट्टी ग्राम पंचायत के मजरा बल्ली पुरवा में साइकिल चोरी करने के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 24 अप्रैल को टिक्की दुकानदार की नई साइकिल चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। गांव के लोग तलाश कर रहे थे तभी यह ठड़क्की पट्टी ग्राम के पास से गांव के लोगों ने पकड़ लिया। आरोपी ने चोरी की बात भी स्वीकार की है। बताया जाता है कि आरोपी बालपुर बाजार का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...