पलामू, अप्रैल 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद के बीआरसी(समग्र शिक्षा) भवन में 17 मार्च की रात में नाइट गार्ड रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम की हत्या मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनिया गांव निवासी सनोज डोम, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी बिगू डोम, योगेंद्र डोम एवं बिहार औरंगाबाद माली थाना क्षेत्र के पांडेय करमा गांव निवासी सोनू डोम के रूप में की गई है। आरोपी हुसैनाबाद शहर में सफाई काम भी करते हैं। आरोपियों के पास से घटना में उपयोग किया गया बलूआ, चोरी की दो साइकिल, एवं खुन लगा लाठी बरामद किया गया है। एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आलोक में 18 मार्च को मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी सेल के माध्यम से अपराधिय...