बदायूं, मई 6 -- शराब पीने के लिए साइकिल चुराने वाले एक युवक की पिटाई की वजह से मौत हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने पहले जमकर पीटा उसके बाद मुर्गा बनाकर माफी मंगवाई गई। गंभीर चोटों और इलाज के अभाव में युवक की दो दिन बाद मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने की वजह से विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा गया है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव नागर झूना गांव का है। गांव सहसपुर के रहने वाले 32 वर्षीय अवनीश 30 अप्रैल को पड़ोस के गांव बन्नी गया था। अवनीश शराब का आदी था और उस समय उसके पास शराब खरीदने के पैसे नहीं थे। इसी बीच उसने बन्नी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की चक्की के बाहर खड़ी साइकिल चुरा ली। वह साइकिल लेकर नागरझूना गांव शराब के ठेके पर चला गया और वहीं उसे बेचकर शराब पीने लगा। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अवनीश के भाई...