पीलीभीत, अप्रैल 27 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी शेर सिंह ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वह मूल रूप से फरुखाबाद जिले के थाना कमलागर क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर बाघर का निवासी है। वह वर्तमान में रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत है। 26 अप्रैल को दोपहर तीन बजे उसका 15 वर्षीय पुत्र विवेक राजपूत अपने घर से साइकिल चलाने की बात कहकर निकला था। काफी तलाश करने के बाद भी वह वापस नहीं आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि किशोर की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...