हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में शिक्षा मंत्रालय तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की ओर से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत साइकिल चलाओ-फिट बनाओ उदघोष के साथ साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली दयानंद द्वार से प्रारंभ हुई। वेद आर्ट्स कॉलेज, विज्ञान संकाय, विश्वविद्यालय सभागार, मुख्य कार्यालय होता हुआ अमन चौक, बड़ा परिवार, छोटा परिवार होते हुए दयानंद स्टेडियम प्रांगण में रैली संपन्न हुई। स्वतंत्रता सेनानी प्रो. भारत भूषण ने साइकिल दल को संबोधित कर कहा कि जिंदगी को प्राकृतिक व्यवस्थाओं के साथ जोड़ने से ही स्वास्थ्य जीवन की कल्पना साकार हो सकती है। प्रकृति के नजदीक रहने वाला व्यक्ति अपेक्षाकृत कम बीमार शैली वाला होता है। प्रो. आरकेएस डागर ने कहा कि साइकिल चलाने वाला व्यक्ति एक साथ अपने रूटीन कार्य ...