संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- नाथननगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली और धनघटा थाने की सीमा पर स्थित सिसवनिया पुल से शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे साइकिल खड़ी करके एक अज्ञात युवक के कूदने की सूचना से पुलिस घंटों हलकान रही। दो थानों के बीच सीमा विवाद काफी देर तक रहा। जिसके चलते नदी में तलाशी अभियान शुरू नहीं हो सका। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण के अलावा दोनों थानों की पुलिस जुटी रही। महुली और धनघटा पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि पारा गांव की तरफ से एक अज्ञात युवक साइकिल लेकर सिसवनिया पुल पर पहुंचा। पुल पर साइकिल खड़ी कर कुआनो नदी में कूद गया। दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन घटनास्थल एक दूसरे की सीमा में होने की बात कही जाने लगी। घण्टों तक सीमा विवाद चलता रहा। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर धनघटा राम कृष्ण मिश्र महुली क्षेत्र का मामला कहते हुए लौ...