देहरादून, फरवरी 21 -- गोर्खाली सुधार अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज गढ़ी कैंट के जरुरतमंद छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए तीस हजार रुपये की राशि स्कूल की प्रबंधन समिति अध्यक्ष कर्नल डीबी थापा को प्रदान किए। सभा अध्यक्ष ने बताया कि गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज के जरुरतमंद छात्र सुबह स्कूल आने के लिए किराया न होने के कारण पैदल ही स्कूल आते हैं। कई बार उन्हें स्कूल आने में इस वजह से देरी हो जाती है और वह पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं। ऐसे छात्रों को समय पर स्कूल पहुंचने के लिए साधन मुहैया करवाने का सभा का यह छोटा सा प्रयास है। सभा आगे भी इस प्रकार का सहयोग करती रहेगी। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने सभा का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...