बलिया, जुलाई 26 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को गांव के युवकों के बीच मारपीट हो गयी। इस दौरान एक युवक ने दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफरी मच गई। हमलावर वहां से निकल भागे। गांव में रोहुआ चट्टी और पुलिस चौकी के बीच एक कोचिंग संस्थान संचालित होता है। कोचिंग के छात्र पड़ोस के गोलू यादव की जमीन में साइकिल आदि खड़ी करते थे। गोलू अक्सर इसका विरोध करता था। इसे लेकर कोचिंग संचालक के पुत्र शुभम गोंड़ से उसका विवाद रहता है। बताया जाता है कि शुक्रवार को गोलू अपने गांव के दोस्त हर्ष सिंह के साथ कोचिंग पर पहुंचा और साइकिल आदि को हटाने को कहा। इसे लेकर कहासुनी होने लगी। पास में खड़े शुभम के दोस्त हैप्पी सिंह ने भी हस्तक्षेप शुरू किया। कुछ देर में ही दोनों पक...