संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहर कला में एक वृद्ध महिला साइकिल में डंडा फंसने से गिरकर चोटिल हो गई। अस्पताल में उसको मृत घोषित कर दिया। कैलाशी (85) पत्नी स्व. झिनकू निवासी वार्ड नंबर दो चमरहिया घर से दवा लेने चौराहे पर आ रही थी। इसी बीच सतई (32) पुत्र जगदीश कहांर निवासी भटली पूर्ण रुप से दिव्यांग हैं। वह साइकिल के सहारे पैदल बेलहर चौराहे से सब्जी लेकर जा रहे थे। वृद्ध महिला के हाथ में एक डंडा था जो साइकिल के पहिया में फंस गया जिसके झटके से कैलाशी गिर गई परिजनों ने सीएचसी बेलहर पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध मे एसओ अनिल कुमार ने बताया कि परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए नहीं तैयार हुए। उसके बाद पंचनामा करवा कर शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। अभी तक घटना ...