गंगापार, मई 10 -- खीरी थाना क्षेत्र के कौहट गांव में गुरुवार रात एक कार सवार ने साइकिल में टक्कर मार दिया। जिसको लेकर पहले हाथापाई हो गई बाद में लाठी डंडे चले। जिसके चलते दोनों पक्ष के दो-दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने मामला शांत कराया। बाद में पहुंची खीरी पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को थाने बुला लाया और शुक्रवार सुबह विधिक कार्रवाई के बाद सभी को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी कोरांव भेज दिया। घटना के अनुसार थाना क्षेत्र के ही हरदिया गांव निवासी लल्लन गुप्ता गुरुवार रात अपनी बहन के यहां हो रहे तिलक समारोह में शामिल होने कौहट गांव गए थे। रात में जब वह घर लौट रहे थे तो कौहट के ही लाल जी पाल की साइकिल में उनकी कार टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...