गोपालगंज, जनवरी 14 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। जिला परिवहन विभाग की टीम ने सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में संचालित साइकिल और हेलमेट दुकानों की जांच की। जांच के दौरान साइकिल और हेलमेट में सड़क सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप के मानकों की जानकारी दुकानदारों को दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी चन्द्रशेखरम ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए साइकिल में 10 स्थानों और हेलमेट में दो स्थानों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है। इससे रात के समय पीछे से आने वाले वाहनों को साइकिल सवार और हेलमेट पहने चालक स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है। परिवहन विभाग की टीम ने शहर के स्टेशन रोड स्थित दुकानों पर पहुंचकर साइकिल के हैंडल, पैडल, आगे व पीछे, दोनों चक्कों, सीट सहि...