पूर्णिया, मार्च 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।देश के विभिन्न राज्यों के एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साइकिलिस्टों को पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोशिएशन ने सम्मानित किया है। इस सम्मान से सभी साइकिलिस्ट ने भावुक होकर कहा यह एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए गर्व का पल है। इतनी बड़ी यात्रा में यह सम्मान कहीं नहीं मिला। इस सम्मान को एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया की टीम हमेशा याद रखेगी। इस सम्मान समारोह में पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन के संरक्षक नंदकिशोर सिंह संरक्षक ,विजय शंकर सचिव,कृष्णाजी कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य डॉ अंगद कुमार, सोनू पाराशर,डॉ सुजीत कुमार, शशांक शेखर सिंह,विक्की कुमार,प्रियांशु इत्यादि मौजूद थे। इस साइकलिंग यात्रा के ग्रुप लीडर मिथुन दा ने बताया कि1260 किलोमीटर की यह यात्रा है। 99 प्रतिशत पूरा हो गया है। अब कानकी धाम और बागडोगरा एयरप...