रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत लच्छीवाला वन रेंज और पहाड़ी पेडलर्स संस्था ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली का आयोजन किया। जिसके जरिए लोगों को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। शनिवार को आईएसबीटी देहरादून से लेकर लच्छीवाला नेचर पार्क तक साईकिल रैली निकाली गई। साइकिल सवारों ने मार्ग में लोगों को वन्य जीव हमारे अनमोल हैं, प्रकृति का संरक्षण करें का संदेश दिया। इसके बाद नेचर पार्क में आयोजित गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने कहा कि इस तरह के अभियान लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाते हैं। वन्य जीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र का अहम हिस्सा हैं। इनके संरक्षण में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। पहाड़ी पेडलर्स संस्था के प्रतिनिधि गजेंद्र रमोला ने कहा कि पहाड़ी पेडलर्स लगातार समाज में पर्यावरण चेतना फैलाने के...