लोहरदगा, जून 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला खेल विभाग, लोहरदगा के द्वारा 10 किलोमीटर दौड़ क्रॉसकाउंट्री और दस किलोमीटर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समाहरणालय मैदान से होते हुए कचहरी मोड़, पावरगंज चौक, बड़ा तलाब से होते हुए बरवा टोली चौक के रास्ते बीएस कालेज होते हुए वापस मैना बग़ीचा से होकर समाहरणालय मैदान का एक चक्कर लगाते हुए खिलाड़ियों ने दौड़ सम्पन्न किया। इसके बाद जिला खेल अधिकारी लोहरदगा उपवन बाड़ा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और खेल किट प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। साइक्लिंग में बालक वर्ग में प्रथम रामविलास पासवान, द्वितीय निर्मल उरांव, तृतीय दिनेश उरांव, चतुर्थ रितेश कुमार और पांचवें स्थान पर जयप्रकाश उरांव रहे। बालिका वर्ग में प्रथम नीमा कुमा...