प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गुरुवार को 'कायाकल्प' और फिट इंडिया अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रो. संगीता श्रीवास्तव के बतौर कुलपति पांच वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में खेल बोर्ड ने छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट और साइकिल दौड़ का आयोजन किया। खेल बोर्ड के निदेशक डॉ. सर्वश्रेष्ठ धम्मी ने बताया कि कुलपति के नेतृत्व में खेल सुविधाओं और प्रोत्साहन में किए गए सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इविवि न केवल खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहा है, बल्कि खेल-संबंधी चोटों की रोकथाम व प्रबंधन को मजबूत करने के लिए भी काम कर रहा है। इसके तहत एसजीपीजीआई, लखनऊ के अर्थोपेडिक्स विभाग से खिलाड़ियों को विशेष प...