पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार राज्यस्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप 6 एवं 7 सितंबर को पूर्णिया में होना है। इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन की एक बैठक डॉ. आलोक कुमार की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गयी। बैठक में राज्यस्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। राज्य भर के अधिकारी एवं प्रतिभागी 5 सितंबर के अपराह्न तक पूर्णिया पहुंच जाएंगे। सबों को भोजन और आवास की समुचित व्यवस्था दी जाएगी। 5 सितंबर के संध्या जिला स्कूल प्रांगण से एक जागरूकता फ्लेग मार्च निकाली जाएगी जो नगर का भ्रमण करते हुए आरएन साह चौक पर सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता दिवस 6 एवं 7 सितंबर के संध्या प्रतियोगिता स्थल बेलौरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का ...