लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, संवाददाता। अशोक साइकिल स्टोर मुंशी पुलिया और साइक्लोपीडिया लखनऊ की ओर से साइकिल रैली निकाली गई। विश्व साइकिल दिवस पर पर निकली रैली में 80 से अधिक साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। रैली अशोक साइकिल स्टोर शुरू होकर पॉलीटेक्निक चौराहा, 1090 चौराहा होते हुए आंबेडकर पार्क से जनेश्वर मिश्र पार्क तक चली। दैनिक जीवन में साइकिल का प्रयोग को बढ़ावा देने और बेहतर स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए साइकिल की भूमिका का प्रचार करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई। रैली का समापन चायवाला.कॉम पर हुआ। यहां विशिष्ट साइकिलिस्टों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर अशोक साइकिल स्टोर के प्रोपराइटर अशोक, साइक्लोपीडिया के विशाल शर्मा, एक पहल मुस्कुराहट की संस्थापक डॉ. अंजू वार्ष्णेय, संदीप श्रीवास्तव, पीसी सिंह, आरपी गुप्ता, कन्हैय...