रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित वेलोड्रोम में आयोजित 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर एवं 40वीं सब-जूनियर ट्रैक साइकिलिंग नेशनल चैंपियनशिप में सोमवार को खेल मंत्री रेखा आर्या पहुंचीं। उन्होंने कहा कि वेलोड्रोम के निर्माण के बाद उत्तराखंड के साइकिलिंग की नर्सरी के रूप में उभरने की पूरी संभावना है। खेल मंत्री रेखा ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान विकसित हुआ यह खेल ढांचा प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। देश के कुछ ही राज्यों में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे वे वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 ओलंपिक में पदक के दावेदार बन सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों के साथ वेलोड्रोम में साइकिल भी चलाई। सीएफआई एवं उत्तराखंड...