एटा, जून 3 -- फिट इंडिया मिशन के तहत मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस एवं संडे ऑन साइकिल उपलक्ष्य में पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में साइकिल रेस कराई गई। साइकिल रेस कराने के पीछे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वयं को फिट रखना उद्देश्य है। स्टेडियम में प्रत्येक रविवार को साइकिल रेस कराकर लोगों को स्वस्थ्य रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस एवं संडे ऑन साइकिल के तहत साइकिल रेस का आयोजन किया गया। साइकिल रेस में 20 से 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि साइकिल रेस का आयोजन केन्द्र सरकार के फिट इंडिया मिशन के तहत कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक साइकिल चलाकर स्वस्थ्य रहने के प्रति जागरूक करना है। साइकिल का उपयोग कर लोग पर्यावरण का संरक्षण भी कर...