छपरा, जून 2 -- ब्लड प्रेशर -शुगर जैसी अनेक बीमारियों से मनुष्य को बनाता है निरोग छपरा, एक संवाददाता। कभी साइकिलिंग लोगों की शौक थी पर तमाम बीमारियों व तंदुरुस्त जीवन के लिए जरूरत बन गयी है। साइकिल का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। साइकिलिंग करने वाले लोग शुगर ,ब्लड प्रेशर ,हाइपरटेंशन समेत अनेक बीमारियों से निरोग रहते हैं। बाजार में साइकिल की मांग बढ़ गई है। टाटा का रेंजर, रॉयल , गुरु समेत अनेक साइकिल की बिक्री निरंतर बढ़ रही है। मोटरसाइकिल चलाने वाले लोग अब बाजारों में सब्जी या रोजमर्रा की वस्तु खरीदने के लिए साइकिल का उपयोग करने लगे हैं। पिछले 5 साल की तुलना में साइकिल की मांग के अनुपात में कीमते बढ़ी हैं । शहर के मौना चौक स्थित अंबे साइकिल स्टोर्स के विक्रेता आदित्य प्रभाकर ने बताया कि बढती जनसंख्या के अनुपात में बच्चे और बुज...