मिर्जापुर, अगस्त 31 -- मिर्जापुर,संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सिटी ब्लाक के भिस्कुरी पहाड़ी के मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को फिट इंडिया ऑन संडे के तहत साइकिल रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चत की। इससे पहले केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया। रैली स्टेडियम से निकल कर बरौधा कचार स्थित पीएसी पर पहुंच कर समाप्त हुआ। रैली में लगभग 250 की संख्या में ग्रामीण,बच्चे एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा फिट इंडिया का मंत्र की...