साहिबगंज, फरवरी 28 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम के पास पुराना जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में नवनिर्मित साइंस सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर के माध्यम से जिले के विद्यार्थियों और आम नागरिकों को विज्ञान और तकनीक के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही डीसी ने इनडोर स्टेडियम में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर लाइट का भी उद्घाटन किया। सोलर लाइट के लगने से स्टेडियम में ऊर्जा की बचत होगी और पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। इसके बाद डीसी ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में अत्याधुनिक ब्लड सेपरेटर मशीन का भी उदघाटन किया। इसके स्थापित होने के बाद डेंगू, मलेरिया, थैलेसीमिया, ल्यूकेमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जांच आसान होगी और यह जीवनरक्षक साबित होगी। इस मशीन की सहायता से रक्त से प्लेटल...