लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अरु की छात्रा रौशनी भगत ने जैक बारहवीं साइसं की परीक्षा में जिला टापर होने का गौरव हासिल किया है। रौशनी को 468 अंक मिले हैं। वह राज्य में नौवें स्थान पर रही है। यह पहली बार है जब प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अरु से किसी छात्रा ने राज्य स्तर पर टाप टेन में रैंक हासिल किया है। दूसरी ओर वाणिज्य संकाय में प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल की छात्रा करुणा निधि राम 89.6 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ जिला टापर बनीं। साइंस टापर रौशनी भगत सुदूर गांव तोड़ार पखन टोली निवासी इंद्रपाल भगत और शीला भगत की बेटी है। पिता परिवार की रोजी-रोटी के लिए बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। मां घर के काम के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में जुटी हुई है। राज्य मे...