हजारीबाग, जून 2 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित कन्या प्लस टू हाई स्कूल बेलकपी के छात्रों ने इंटरमीडिएट साइंस में शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय से 50 छात्रों ने परीक्षा दिया। इनमें 44 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। जबकि छह विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी लाया। इस संकाय में मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 419 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने। वही स्कूल के टॉप टेन में नीलम कुमारी 414, गणेश कुमार 412, आकाश कुमार 411, विक्की कुमार 409, किरण कुमारी 405, खुशबू कुमारी 399, नेहा कुमारी 396, आनंद कुमार 395, प्रीति यादव 394 अंक के साथ शामिल हैं। एचएम संजय कुमार दास, शिक्षक राकेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, ब्रह्मदेव साव, हरिकांत पांडे, गुलाम कौसर, आकांक्षा चौबे, छत्रु प्रसाद, अवधेश यादव, मुकेश कुमार पांडेय, मुकेश कुमार...