लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लोहरदगा जिले के विद्यार्थियों, खासकर बेटियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। साइंस, कामर्स और आर्टस तीनों संकाय में बेटियां जिला टापर हुई हैं। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल-जीटीपीएस के छात्र-छात्राओं ने टापर्स लिस्ट में जगह बनाई है।जीटीपीएस की छात्रा और लोहरदगा जिले के राहत नगर निवासी गैरेज मैकेनिक परवेज आलम एवं गृहणी शहनाज परवेज़ की पुत्री जिकरा परवेज 93.02 फीसदी अंक लाकर बारहवीं साइंस में जिला टापर बनीं हैं। जिकरा इस वर्ष नीट की परीक्षा दी है और डाक्टर बनकर देश और मानवता की सेवा करने का जिकरा का लक्ष्य है। कला संकाय में जीटीपीएस की ही सलोनी कुमारी 89.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल और जिला टापर बनी हैं।लोहरदगा अखौरी कॉलोनी निवासी दीपक अग्रवाल एवं नेहा अग्रवाल की बेटी वेदिका कुमारी अ...