हजारीबाग, जून 2 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के छात्रों ने इंटर साइंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के छात्र अब्दुल हाशमी 87.2 फीसदी अंक लाकर प्लस टू हाई स्कूल विष्णुगढ़ के अलावा संस्थान के टॉपर रहे। वहीं, श्वेता पटेल 421 अंक, आकाश सोनी 412, नेहा कुमारी 408, विवेक कुमार 405, दिलीप यादव 401, विकाश कुमार 401, पूजा कुमारी 397, चांदनी कुमारी 397, आर्यन कुमार 391, सुमन कुमारी 389, कौशल कुमार 383, ममता कुमारी 377, मोसम कुमार 377, प्रकाश कुमार 375, यशोदा कुमारी 370, खुशबू कुमारी 369, पायल कुमारी 368, पायल कुमारी मंडल 365, सीमा कुमारी 365, नेहा कुमारी 359, प्रियंका कुमारी 359, पुनम कुमारी 359, स्वाति कुमारी 358, स्नेहा कुमारी 356, राहुल कुमार 356, मनीषा कुमारी 356, संजना कुमारी 356, शोभा कुमारी 355, ख...