पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट स्कूल शाही में एक दिवसीय साइंस फेयर लगाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने साइंस से जुड़े मॉडल प्रदर्शित किए। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमूल कुमार ने फीता काटकर साइंस फेयर का उद्घाटन किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने साइंस फेयर में प्रदर्शित साइंस मॉडलों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की। प्रत्येक बच्चे से मॉडल के बारे में पूछताछ की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि साइंस फेयर से बच्चों में कुछ करने की रुचि पैदा होती है। वह कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं। बच्चों ने अच्छे मॉडल पेश किए। फेयर में मैजिक बाक्स, विजन मॉडल, मैथ लर्निंग किट, मैगनेटिक फील्ड मॉडल आदि मॉडल प्रदर्शित किए गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक विमलेश कुमारी, शिक्षिका पारुल शर्मा समे...