नोएडा, नवम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा। कैम्ब्रिज स्कूल में अंतरविद्यालय साइंस फिएस्टा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, गणितीय चिंतन और डिजिटल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना रहा। फिएस्टा में कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बीस दिन तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। शुक्रवार को हुए ग्रैंड फिनाले में विभिन्न श्रेणियों से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों और प्रस्तुतियों को प्रदर्शित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...