आरा, जनवरी 30 -- तरारी, संवाद सूत्र। प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला गुरुवार को तरारी बीआरसी भवन में आयोजित किया गया। मेले में प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। बीईओ की ओर से प्रतिभागी छात्रों को कौशल व काबिलियत के अनुसार प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया गया। साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कुरमुरी कन्या मध्य विद्यालय के छात्र बालाजी व शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों को जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने को चयनित किया गया। हेडमास्टर गिरीजेश कुमार, शिक्षक अशोक सिंह, श्रीमती सोनी, श्रीकुमारी, गीता कुमारी, अर्चना कुमारी और पुष्पा कुमारी ने कहा कि बालाजी व शुभम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...