हजारीबाग, जून 1 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। जैक द्वारा जारी इंटर साइंस तथा कॉमर्स में विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। साइंस में हिमांशु कुमार ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 474 अंक मिले हैं। जिले में उनका स्थान सर्वोच्च है। इसके अलावा साइंस में कॉलेज के छात्र मो. रजा ने 440, विवेक कुमार 439, निरंजन साव 433, रानी कुमारी सिंह 418, रोशन कुमार साव 415, संगम पटेल 413, अंकित कुमार 412, आदित्य कुमार पांडेय 410 तथा दुलारचंद पंडित ने 403 अंक हासिल कर कॉलेज में टॉप टेन में जगह बनाई है। प्राचार्य खगपति महतो ने बताया कि साइंस में कॉलेज से 410 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 326 ने प्रथम श्रेणी से तथा 23 ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। वहीं, कॉमर्स में सूर्यदीप वैद्य को 373, अभिनव कुमार को 361, राहुल कुमार म...