गढ़वा, जून 3 -- मेराल, प्रतिनिधि। इंटर विज्ञान संकाय में गढ़वा जिला में टॉप करने वाले प्रभात प्रसाद कुशवाहा को विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने सम्मानित किया। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी की गई विज्ञान संकाय के परीक्षा फल में गोविंद इंटर कॉलेज का छात्र मेराल निवासी प्रभात प्रसाद कुशवाहा ने 458 अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन ने सोमवार को अपने कक्ष में गोविंद इंटर कॉलेज के छात्र प्रभात को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रभात एक प्रतिभाशाली छात्र है जो मैट्रिक में भी प्रखंड में प्रथम स्थान लाया था। पुनः जिला में प्रथम स्थान लाकर मेरे पंचायत सहित प्रखंड तथा जिला का नाम रौशन किया है। उन्होंने प्रभात के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ने की शुभ...