भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) भागलपुर में 12 सितंबर को छात्रों पर हुए जानलेवा हमला मामले को लेकर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (एसटीटीईडी) पटना ने संज्ञान लिया है। विभाग की टीम गुरुवार को कॉलेज परिसर पहुंची। कॉलेज सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय से आई टीम में संयुक्त सचिव सिद्धार्थ कुमार सहित अन्य तीन सदस्य शामिल थे। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य डॉ. ओपी राय सहित अन्य के साथ बैठक की। इस दौरान टीम को प्राचार्य ने जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई। साथ ही पूर्व की घटनाओं के बारे में जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक टीम ने कॉलेज में पूर्व में हुई घटना में किसी तरह का ठोस संज्ञान नहीं लेने पर निराशा भी जाहिर की। साथ ही कॉलेज को निर्देश दिया कि वे लोग घटना से कॉलेज का माहौल खराब कर...