संतकबीरनगर, नवम्बर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में नौनिहालों के साहित्यिक, वैज्ञानिक, पौराणिक, शारीरिक और सम सामयिक विद्वता परीक्षण के लिए समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। शनिवार को साइंस क्विज और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रेड हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस और ब्लू हाउस की सभी टीमों ने हिस्सा लिया। साइंस क्विज प्रतियोगिता में येलो हाउस जहां प्रथम स्थान पर रहा वहीं ब्लू हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे नंबर पर ग्रीन हाउस तो चौथे नंबर पर रेड हाउस रहा। साइंस क्विज और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ ही एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने नगद पुरस्कार देकर सम...