सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- सीतामढ़ी। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई व नैक मूल्यांकित स्थानीय राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में ' साझी संस्कृति और रचनादर्श पत्रिकाओं का लोकार्पण किया गया। कॉलेज द्वारा प्रकाशित पत्रिका का लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रो. रामप्रवेश सिंह ने की। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.सतीश कुमार राय, विमल कुमार परमल, राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों कुमार जितेश, दिनेश चंद्र द्विवेदी, राम रंजन, रामबाबू सिंह, नागेंद्र, राम पुकार सिंह आदि ने संयुक्त रुप से पत्रिका का लोकार्पण किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। वहीं कॉलेज के कर्मी नवीन कुमार द्वारा स्वागत गान व राजनीति शास्त्र विभाग अ...