मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में बुधवार को एनएसएस व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुरुआत प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार ने महेश बाबू की प्रतिमा और इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि हम भारतीय को मिलजुल कर रहना चाहिए तभी हमारी एकता की मिसाल दिखने को मिलेगी। डॉ. राजकुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान पर बल दिया गया। मुख्य वक्ता डॉ. मुखलाल राय ने इंदिरा गांधी की जीवनी, भारत का एकीकरण करने में पटेल के योगदान आदि बिंदुओं पर बात की। मंच संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार साह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष, भरत भूषण, डॉ. अंगद, डॉ. प्रभात मिश...