मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में दो दिन पहले सहायक प्रोफेसर को हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में उन्होंने सदर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें छात्र मो. शहबाज हुसैन और उनके अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है। रसायन विभाग के सहायक प्रोफेसर भरत भूषण ने पुलिस को बताया है कि उन्हें शहबाज हुसैन और अन्य छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर घेर लिया। मोबाइल छीनकर पटक दिया और जान मारने की धमकी दी। घटना 29 जुलाई की सुबह 11:40 बजे की बताई है। उन्होंने बताया है कि इससे पहले इसी छात्र को उन्होंने परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा था। इसी कारण से छात्रों ने घेरकर हत्या की धमकी दी है। सहायक प्रोफेसर मूल रूप से पटना के दानापुर स्थित अभिमन्यु नगर के निवासी हैं। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि ...