मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के गौरवशाली इतिहास में इस महाविद्यालय के संस्थापक बाबू महेश प्रसाद सिंह का महत्वपूर्ण स्थान है। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व आज भी प्रेरणादायी है। ये बातें शनिवार को साइंस कॉलेज के मुख्य द्वार का उद्घाटन करते हुए विशिष्ट अतिथि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के बचे कार्य को सांसद निधि से शीघ्र कराया जाएगा। महाविद्यालय आकर छात्रों के बीच क्लास भी लूंगा। विधायक ई. अजीत कुमार, विधायक रंजन कुमार एवं विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी मौजूद रहे। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन ने कहा कि मुख्य द्वार का होना सुरक्षात्मक दृष्टि से अति आवश्यक है। विधायक रंजन कुमार ने महाविद्यालय के पोखर और सभागार का जीर्णोद्धार आग...