गढ़वा, जून 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को जैक बोर्ड की ओर से इंटर साइंस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। विज्ञान संकाय में जिला मुख्यालय स्थित गोविंद हाईस्कूल का दबदबा रहा। जिलांतर्गत टॉप 10 छात्रों में गोविंद स्कूल के पांच छात्रों ने जगह बनाई है। वहीं तीन छात्र टॉप तीन जगह बनाई है। गोविंद प्लस टू स्कूल के प्रभात कुमार कुशवाहा ने 458 अंक लाकर जिला और स्कूल का टॉपर रहा। वहीं 451 अंक लाकर रिया कुमारी ने दूसरा और ओम प्रकाश तिवारी ने 447 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्लस टू हाई स्कूल भवनाथपुर की ज्योति शुक्ला और प्लस टू हाई स्कूल रमना के रोहित गुप्ता ने बराबर-बराबर 445 अंक लाकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया। गोविंद हाई स्कूल के पप्पू यादव ने 440 अंक लाकर पांचवा और विवेकानंद ने 438 अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया है। प्लस टू ...